Friday 4 November 2016

No more Whatsapp on Blackberry

दिसंबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर WhatsApp (वॉट्सऐप) चलना बंद हो जाएगा। इसके बाद आप अपने दोस्तों और साथियों को WhatsApp से मैसेज नहीं भेज पाएंगे। कंपनी कुछ स्मार्टफोन पर अपनी सर्विस को बंद करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। यहां हम आपको उन 5 स्मार्टफोन्स के बार में बताने जा रहे हैं जिन पर 31 दिसंबर के बाद WhatsApp नहीं चला सकेंगे। 

इस स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा वॉट्सऐप 
नोकिया E6 इस्तेमाल कर रहें हैं तो 31 दिसंबर के बाद आपके फोन पर वॉट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। इसके अलावा नोकिया 5233, नोकिया C5, नोकिया आशा 306 और नोकिया नोकिया E52 भी वॉट्सऐप को सपोर्ट करना बंद कर देगा।

जानिए ऐसा होगा क्यों? 
WhatsApp इस साल के तहत तक ब्लैकबेरी, नोकिया और कई पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर अपनी सेवा बंद करने जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि ब्लैकबेरी डिवाइसेज के अलावा नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60, एंड्रॉयड2.1, 2.2 और विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा। 

आपको बता दें कि WhatsApp का यूजर बेस तेजी से बढ़ रहा है। कंपनी दावा करती है कि हर 7 में से 1 व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल करता है।

Friday 28 October 2016

apple smartwatch
एपल ने अपनी स्मार्ट वाॅच सीरिज2 को 7 सितंबर 2016 को पेश कर उसे 16 सितंबर 2016 को अंत्तराष्ट्रीय बाजार में लाॅन्च किया था। हालांकि यह स्मार्ट वाॅच एपल की पिछली स्मार्ट वाॅच से एकदम मिलती जुलती दिखार्इ देती थी लेकिन इसके बावजूद इसके फीचर्स कुछ खास आैर अलग डिजाइन किए गए हैं। जरा एक नजर डालते हैं इसके फीचर्स पर

यह वाॅटर रेजिस्टेंट गैजेट है। इसे पहनकर तैराक पानी में 50 मीटर तक की गहरार्इ में आसानी से छलांग लगा सकते हैं। 
इसमें वर्कआउट एप मौजूद है जिससे आपकी एक्सरसाइज की हर एक्टिवटी को माॅनिटर कर सकेंगे।  इसे एक फिटनेस डिवाइस कहकर प्रचारित किया गया है। इसमें हैल्थ फोकस्ड फीचर्स आैर एक्टविटी रिमाइंडर मौजूद हैं। 

ड्यूल कोर एस2 चिप के कारण पिछली वाॅच से 50 परसेंट फास्ट स्पीड मिलती है तो नया जीपीयू 2 एक्स बैटर ग्राफिक परफाॅर्मेंस देता है।  इसका डिस्प्ले पिछली वाॅच से दो गुना ज्यादा ब्राइट है जिसके कारण अाप धूप में भी स्क्रीन देख सकेंगे।

इसकी बाॅडी स्टील, एलुमिनियम आैर ग्लाॅसी सेरामिक फिनिश में उपलब्ध करवार्इ गर्इ है।  एपल स्टेनलैस स्टील 549 डाॅलर, स्पोर्ट्स 369 डाॅलर आैर एपल सेरामिक 1249 रुपए से शुरू होती हैं।

Thursday 27 October 2016


बीएमडब्लू कार की सवारी करना किसी के लिए भी एक सपना जैसा हो सकता है। आम आदमी तो शायद पूरी जिंदगी भी काम करके इसे पूरा नहीं कर सकता है। लेकिन बीएमडब्लू की राइड का आपका यह सपना अब सच हो सकता है और सबसे खुशी की बात तो यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है। 

हालांकि वो बात अलग है कि इसे कैब की तरह यूज कर सकते हैं, लेकिन बीएमडब्लू में सवारी करने का मौका तो मिलेगा ही। लग्जरी कार मेकर बीएमडब्लू इंडिया ने ओला साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत कंपनी अब भारतीयों को लग्जरी राइड की सुविधा देने जा रही है। 

कंपनी के एक बयान के मुताबिक बीएमडब्लू अब ओला के लिए लक्स कैटेगरी पार्टनर बन गई है। फिलहाल बीएमडब्लू की राइड तीन शहरों- दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में मिलेगी। धीरे धीरे इसकी सर्विस दूसरे शहरों में भी बढ़ाई जाएगी। 

आेला लक्स के तहत बीएमडब्लू बुक करने का न्यूनतम किराया 250 रुपए है। इसके लिए आपको 20-22 रुपए प्रति किलोमीटर की रेट से किराया अदा करना होगा। ग्राहक चाहें तो प्रति घंटे के आधार पर भी इसे बुक करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए मिनिमम रेंटल देना होगा। 

ओला एप के जरिए यात्रियों को ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा एसओएस बटन, लाइव ट्रैकिंग और ओला मनी के जरिए पेमेंट की भी सुविधा यात्री को दी जाएगी।

Tuesday 25 October 2016

extend mobile battery life

शोधकर्ताओं ने एक नया तरीका ढूंढा है, जिससे लिथियम बैटरियों की ऊर्जा क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। ये बैटरियां स्मार्टफोन, टैबलेट और अन्य पोर्टेबल डिवाइस में इस्तेमाल की जाती है।

इस नई खोज से बैटरियों की क्षमता में 10 से 30 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। कोलंबिया इंजीनियरिंग के मटीरियल्स साइंस एंड इंजीनिरिंग के सहायक प्रोफेसर यूयान यांग ने इस बैटरी को विकसित किया है जो उत्पादन में सस्ती और लंबे समय तक चलने वाली है। जब लिथियम बैटरियों को पहली बार चार्ज किया जाता है तो वे पहले चरण में 5 से 20 फीसदी ऊर्जा खो देती है।

यूयान का कहना है कि हमारे डिजायन के माध्यम से हम इस खोई हुई ऊर्जा को वापस पाने में कामयाब हुए हैं और हमारा मानना है कि हमारे इस तरीके में पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में इसमें इस्तेमाल होनेवाली बैटरियों की चलने के समय में वृद्धि करने की अपार क्षमता है।

यांग का दल पर बैटरियों के ऊपर लगाई जानेवाली पॉलीमर कोटिंग की मोटाई को कम करने पर काम कर रहा है, ताकि यह ज्यादा जगह ना घेरे। 

येल विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के अस्सिटेंट प्रोफेसर हेलियांग वांग का कहना है, हालांकि वह शोध में शामिल नहीं थे, 'तीन परत का इलेक्ट्रोड ढांचा एक स्मार्ट डिजायन प्रतीत होता है जो एंबियन्ट कंडीशन में लिथियम धातु इलेक्ट्रोड के प्रसंस्करण में सक्षम बनाता है।' यह शोध नैनो लेटर्स जर्नल में प्रकाशित किया गया है।

Source: Technology News in Hindi

Saturday 22 October 2016

lyf mobile reliance jio

रिलायंस रिटेल ने एलवाईएफ ( लाइफ) स्माटफोन प्लस की ओर से नया फीचर पैक स्मार्टफोन एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 प्रस्तुत किया, जो कि एक स्पेशल एडीशन है।

एफ1 के साथ एलवाईएफ ने भविष्य के लिए तैयार डिवाइस को प्रस्तुत किया है। कैरियर एग्रीगेशन सपोर्ट से युक्त एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 को जियो की भरपूर क्षमताओं के उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। एलवाईएफ ( लाइफ) एफ1 13399 रुपए में उपलब्ध है।

लवाईएफ एफ1 कैरियर एग्रीगेशन (सीए) समर्थन से लैस है, जिससे इस पर तेज गति से डेटा अपलोड-डाउनलोड होता है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच है। यह स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से चलता है और इसमें 3 जीबी रैम लगा है।

इसके वीडियो प्लेयर की मदद से दो वीडियो एक साथ स्क्रीन पर देखा जा सकता है। यह स्मार्ट प्ले फीचर से लैस है। अगर कोई वीडियो देखते हुए स्क्रीन से नजर हटाएगा तो वीडियो अपने आप रूक जाएगा।

इसमें स्मार्टरिंग तकनीक है। इस तकनीक की मदद से साइलेंस मोड में फोन गुम होने पर अपने आप आवाज करने लगेगा। रिलायंस रिटेल के अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि इसे जियो के नेटवर्क को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ताकि बेहतर स्पीड और अनुभव मिले।

रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को नया स्माटज़्फोन लाइफ एफ1 लॉन्च किया। इसकी कीमत 13,399 रुपये है। यह स्माटज़्फोन रिलायंस डिजिटल स्टोर में शुक्रवार से उपलब्ध है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है। इसके अलावा सिटी बैंक काडज़्धारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपए का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त दे रही है। इसके अलावा सिटी बैंक कार्डधारकों को 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा। फोन में  बेहतरीन बैटरी लाइफ देने का भी दावा किया गया है। बाकी लाइफ स्मार्टफोन की तरह यह भी रिलायंस जियो सिम कार्ड के साथ आएगा।

Thursday 20 October 2016

Google Flight

हवाई उड़ान को आसान बनाने के लिए 'गूगल फ्लाइट' नया फीचर लेकर आया है। यह आपको हवाई जहाज की टिकट राशि व रूट में होने वाले बदलाव की जानकारी देगा। 

नॉटिफिकेशन के जरिए इन बदलावों की जानकारी सीधे फोन में दी जाएगी और यूजर हवाई टिकट के घटने व बढऩे से लेकर रूट में होने वाले बदलाव के बारे में जान सकेगा। इतना ही नहीं अगर कोई फ्लाइट ड्रॉप होती है तो इस फीचर के जरिए यह जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।

होटल की जानकारी भी देगा
इसके अलावा यह फीटर आपको बेहतरीन होटल खोजने और उनमें चलने वाली डील के   बारे में भी जानकारी देगा। 

Saturday 15 October 2016

Google Allo

गूगल का नया मैसेजिंग एप एक मैसेंजर से कहीं ज्यादा है आैर सर्प्राइजिंगली एडिक्टिव है। यह आपके रिस्पॅान्सेज को पढ़कर दिन ब दिन आैर स्मार्ट होता जाएगा आैर धीरे धीरे यह आॅटोमेटिकली ही आपके लिए जवाब सजेस्ट करना शुरू कर देगा। 

गूगल एलो में ये खास फीचर्स आपकी सुविधा के लिए मौजूद होंगे। गूगल ऐसिस्टेंट गूगल का वर्चुअल ऐसिस्टेंट इंटरनेट से जानकारियां लाकर आपको चैट के जरिए देगा। यहां चैट में ही आप गूगल से पूछ सकते हैं कि शहर का सबसे अच्छा रेस्तरां कौन सा है या यहां अच्छा खाना कहां मिलता है। 

गूगल ऐसिस्टेंट फीचर एक रोबोटिक और स्मार्ट सर्च इंजन की तरह काम करता है। आप सर्च इंजन के बॉट से बात कर रहे होंगे और यह आपको सबकुछ बताएगा। इसके लिए आपको सर्च टैक्स्ट से पहले @google टाइप करना होगा। 
allo mobile app

इमेज रिकॉग्निशन एलो में गूगल ने इमेज रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर दिया है। जिससे यह इंसान और पालतू जानवर में फर्क कर सकेगा और इसके लिए रिप्लाई भी सजेस्ट करेगा। 

मान लीजिए कि आपके कजिन ने आपको एक प्यारे से पपी का फोटो भेजा है तो जवाब के लिए एलो आपको "एडोरेबल" या "हाउ क्यूट" जैसे रेस्पॅान्स सजेस्ट कर सकता है। ऑटोमैटिक रिसपॉन्स गूगल ने इसमें ऑटोमैटिक रिस्पॉन्स का फीचर दिया है। 

मान लीजिए कि अगर किसी ने आपसे हिंदी में पूछा कि, क्या आपने खाना खाया? जैसे सवाल पर हां या ना का ऑप्शन दिखेगा। इस तरह के कई रेडिमेड रिप्लाई हैं जो यूज करने में सरल लगेंगे। सिक्योरिटी यहां सिक्योरिटी के लिए एक अलग इनकॉग्निटो मोड दिया गया है। इसमें टीएलएस और एंड टु एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है। 

खास बात यह है कि आप अपने हिसाब से टाइमर सेट कर सकते हैं। यानी 5 मिनट का टाइमर लगाया तो दोनों तरफ के मैसेज खुद से डीलिट हो जाएंगे। ऐसा फीचर टेलीग्राम और स्नैपचैट में दिए गए हैं।